केरल की पार्टी आईयूएमएल ने घोषणा की कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 जनवरी को जब यहां आएंगे तब पार्टी की युवा इकाई के एक लाख कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका ‘स्वागत’ करेंगे. आईयूएमएल कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की दूसरी सबसे बड़ी घटक है. पार्टी ने कहा, “वे सभी काली वर्दी पहने हुए रहेंगे. विरोध प्रदर्शन दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच होगा.”

 शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बचाव में यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आईयूएमएल की युवा इकाई के कार्यकर्ता हवाईअड्डे से रैली स्थल तक यानी 35 किलोमीटर तक सड़कों के किनारे काली वर्दी पहनकर कतार में खड़े रहेंगे.

बता दें कि आईयूएमएल पहली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और उसके बाद से लगातार इस कानून का कड़ा विरोध कर रही है. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देखते हुए बीजेपी देश भर में लोगों से संपर्क कर रही है. जगह-जगह बीजेपी नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि ये कानून भारतीय मुसलमानों को किसी तरह से प्रभावित नहीं करता है.

आमिर खान खान की बेटी ने पोस्ट किया फोटो, लिखा I’M BOOKED!