MP Navaskani Ate Meat In Temple: बीजेपी ने IUML सांसद नवसकानी पर मंदिर में मांस (मीट) खाने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई (K Annamalai) ने आरोप लगाया कि IUML सांसद नवासकानी ने मदुरै में तिरुपरंगुनराम सुब्रमण्यम स्वामी हिल (subramanya swamy hill) जाकर नॉनवेज बिरयानी (Non Veg Biryani) खाया। इस जगह को हिंदू धर्म का पवित्र स्थल माना जाता है। अन्नामलाई ने IUML सांसद को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं आरोपों के बाद सांसद ने कहा कि पहाड़ों पर सालों से वहां बकरे और मुर्गे की बलि दी जाती रही है।

Budget 2025: बजट-2025 में Income Tax पेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज, 15 लाख से कम कमाने वालों की लगेगी लॉटरी, ज्यादा कमाने वालों पर भी ‘सीतारमण नजर’, ये है तैयारी

दरअसल सांसद नवासकानी ने 22 जनवरी को तमिलनाडु के थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर सिकंदर मलाई दरगाह का दौरा किया था। वहीं पर सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर का भी मंदिर है। इसे हिंदुओं का पवित्र जगह माना जाता है।

वीरेंद्र सहवाग और आरती लेंगे तलाक! 21 साल लंबा ‘पवित्र रिश्ता’ टूटने की कगार पर पहुंचा, कई महीने से अलग रह रहे दोनों

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवसकानी ने उस स्थान पर जाकर मांसाहारी खाना, जिसे हिंदू लोग पूजते हैं। ऐसा करके माहोल खराब करने की कोशिश नकी जा रही है। उन्होंने सांसद को बर्खास्त करने की मांग तक कर डाली।

VIDEO: महाराष्ट्र में रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, ढह गई छत, 5 कर्मचारियों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

वहीं आरोपों पर IUML सांसद नवासकानी ने सफाई देते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मदुरै में उसी पहाड़ी पर एक सिकंदर दरगाह भी है और वे वहीं गए थे। उन्होंने कहा, वहां प्रार्थना करने का एक पारंपरिक तरीका है और वहां मुसलमानो के अलावा और भी धर्म के लोग जाते हैं। मैं वहां सिर्फ लोगों की समस्याएं जानने गया था। कई सालों से वहां बकरे और मुर्गे की बलि दी जाती रही है। पहाड़ी के नीचे लोग बकरी और मुर्गे को पालते हैं और फिर ऊपर जाकर बलि देते हैं। इसके बाद उसे वहीं पकाया जाता है और खाया जाता है।

‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं, सत्य का….,’ पत्र लिखकर लड़का रातों-रात हो गया गायब

बीजेपी उत्तर भारत वाली राजनीति कर रही

IUML सांसद ने अन्नामलाई पर झूठे दावे फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं पहाड़ी पर नहीं गया और न ही वहां बिरयानी खाई है। बीजेपी जो उत्तर भारत में करती है, वहीं अब तमिलनाडु में करने की कोशिश कर रही है। हालांकि यहां ऐसा नहीं होगा।

5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m