कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकाय सीट में से बीजेपी ने 13  निकायों पर महापौर प्रत्याशी जारी कर दिए हैं. जिसमें से जबलपुर में डॉक्टर जितेन्द्र जामदार पर मुहर लगाई है. 66 साल के डॉक्टर जितेन्द्र जामदार एम.एस. आर्थोपेडिक्स किया है और पिछले कई सालों से वो लोगों की सेवा कर रहे हैं. राजनीतिक कैरियर की बात करे तो डॉक्टर जामदार संघ के करीबी माने जाते हैं. मुख्यमंत्री के भी खास हैं.

भोपाल से लेकर दिल्ली तक पकड़ मानी जाती है. डॉक्टर जामदार के पास वर्तमान में राज्यमंत्री का दर्जा है. पार्टी में वर्तमान पद की बात करे तो मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष है. जिसके तहत उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. डॉक्टर साहब की विशेषता है की शहर में सभी को साथ में लेकर चलते हैं. किसी भी गुटबाजी में नहीं रहते हैं. भाजपा ने उन्हें अबतक जितने भी विभिन्न दायित्व दिए है. जिनका उन्होंने निर्वहन बखूबी किया हैं.


सरकार से सैलरी और पब्लिक से रिश्वत: PWD विभाग का इंजीनियर 40 हजार घूस लेते गिरफ्तार, 1 लाख की थी डिमांड

जामदार के सामने क्या है चुनौती ?

शहर में कांग्रेस के तीन विधायक, एक राज्यसभा सांसद का होना कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती देगा. खास बात ये भी है कि तीनों विधायकों की सहमति भी अन्नु सिंह के साथ है. वहीं जगत बहादुर सिंह अन्नु राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के खास है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नु शहर का एक प्रचलित चेहरा है. जनता में जगत बहादुर सिंह की सहज उपलब्धता, लोगों के साथ सरल व्यवहार बीजेपी प्रत्याशी के लिए एक चैलेंज होगा.


BIG BREAKING: कांग्रेस के बाद बीजेपी ने महापौर प्रत्याशियों का किया ऐलान, इन नामों पर लगी मुहर, 3 शहर में मथंन जारी, देखें लिस्ट

जामदार के पक्ष में चीजे

जबलपुर बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लोकसभा सांसद राकेश सिंह भी बीजेपी से है. हालांकि शहर में एक बीजेपी का विधायक है, लेकिन वो कैंट से आते है. लिहाजा नगर निगम के चुनाव में कैंट क्षेत्र के विधायक का कोई ख़ास रोल नहीं होगा. पार्टी जबलपुर में संघ का भी अच्छा खासा दबदबा है. लिहाजा ये सभी चीजें बीजेपी प्रत्याशी के फेवर में जाएंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus