कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में बंद एक बंदी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया समेत समर्थक सड़क उतर आए हैं. सिंधी कैंप में शव रख कर चक्काजाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते कार्रवाई की मांग की गई है.

MP: जेल में बंद हत्या का आरोपी बना जनपद अध्यक्ष, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

पूरा मामला जबलपुर के थाना हनुमानताल के बाबा टोला का है. जहां जीआरपी पुलिस ने चोरी के मामले में अजय चौधरी को गिरफ्तार किया था. उससे चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही थी. लेकिन आज उसकी जेल के अंदर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शादी के 2 महीने बाद युवक ने की खुदकुशी: मंदिर में जल चढ़ाकर पत्नी को मायके छोड़ आया, फिर घर आकर देसी तमंचे से खुद को कर लिया शूट

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने जेल और जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. अनुसूचित जाति के युवक अजय चौधरी की मौत पर मुआवजा दिए जाने के साथ जांच की मांग की गई है. जीआरपी पुलिस ने चोरी के मामले में अजय चौधरी को गिरफ्तार किया था. जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजन और नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus