कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की बेटी दीक्षा गुप्ता (Deeksha Gupta) ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज़ कराया है. इससे ना केवल जिले का नाम रौशन किया है, बल्की प्रदेश का नाम भी रोशन करने का काम किया है. दीक्षा गुप्ता ने मेहंदी से 9 फीट लंबे और 6 चौड़े तिरुपति बालाजी की पेंटिंग तैयार (Painting of Tirupati Balaji made with henna) की है, जो अपने आप में अद्भुत और बिल्कुल अनोखी है. दीक्षा गुप्ता की इस नायाब पेंटिंग के लिए ही उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया है.

4 महीने में तैयार की पेंटिंग

दीक्षा गुप्ता बताती है कि इस पेंटिंग को तैयार करने के लिए उन्हें 4 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है. दीक्षा गुप्ता ने बताती है कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए वह हर रोज 6 घंटे से ज्यादा का वक्त देती थी. इस पेंटिंग को बनाने के लिए 2 किलो से ज्यादा मेहंदी का इस्तेमाल किया गया है. जिसे दीक्षा गुप्ता ने घर पर ही तैयार किया है.

दीक्षा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट

दीक्षा गुप्ता ने बात करते हुए बताया कि उनकी इस पेंटिंग के लिए उनको गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. दीक्षा गुप्ता कहती है कि उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज करवाना है. उन्होंने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है, जब मुझे मिला तब पता चल गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus