इंदर कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन का हथौड़ा एक बार फिर चला है। जबलपुर में भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ से बने घर-दुकान को तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ेः डेंगू पर MP की सियासत गर्मः पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हाथ में थामी फॉगिंग मशीन, सड़क पर उतरकर दवा का किया छिड़काव

निगरानी शुदा बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद पर जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह-सुबह कार्रवाई की। 12 करोड़ रुपए में अवैध रूप से बने लगभग 11 हजार वर्गफुट में निर्मित भवन, 4 दुकान और गोदाम को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्दश पर यह कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के दौरान किसी विरोध को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिम जवान तैनात रहे।कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल, सीएसपी गोहलपुर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेः श्राद्ध से सियासी निशानाः कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों का महिला कांग्रेस आज करेगी तर्पण