कुमार इंदर,जबलपुर। शहर में दो अमीर महिलाओं की बेहद शर्मनाक तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है. बड़ी-बड़ी कोठियों में रहने वाले और महंगी कार में चलने वाली महिलाएं भी इस तरह की हरकत कर सकती है. दरअसल जबलपुर की दो महिलाएं चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुई है. चोरी भी कोई ऐसी वैसी नहीं, बल्कि पौधे की हुई है.

जी हां आप सोच रहे होंगे कि पेड़ों की चोरी भी हो सकती है क्या ? लेकिन चमचमाती कार में सवार 2 महिलाओं की हरकत देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि इन महिलाओं को फुटपाथ पर लगे पौधे की चोरी करनी पड़ी.

LIVE VIDEO: राजधानी में बैंककर्मी की 5 साल की बच्ची का अपहरण, 50 हजार मांगी थी फिरौती, मासूम बरामद, आरोपी फरार

घटना गोरखपुर स्थित कटंगा चौराहे की है, जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं की कारतूत कैद हुई है. CCTV फुटेज सामने आने के बाद गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह कौन लोग थे.

रेप के बाद हत्या: व्यापारी ने भिखारी महिला के साथ किया दुष्कर्म, मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई क्रूर वारदात

शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फुटपाथ पर पौधे लगाए गए हैं. लेकिन इन महिलाओं की नियत इन पौधों पर ही खराब हो गई. CCTV तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इन पौधों को चोरी करने के लिए महिलाओं ने कितना दिमाग इस्तेमाल किया है. महिलाएं पहले ही कार से उतर जाती है. उसके बाद कार थोड़ी दूर जाकर आगे खड़ी हो जाती है. महिलाएं यहां वहां मौका देखती हैं और पलक झपकते ही फुटपाथ पर लगे पेड़ों को उखाड़ कर सीधा कार के अंदर बैठकर निकल जाती है.

2-2 पूर्व मुख्यमंत्री फिर भी कुर्सी खाली: बिरसा मुंडा जयंती पर जौहर नहीं दिखा पाई कांग्रेस, खाली रह गईं कुर्सियां, कांग्रेस ने BJP पर फोड़ा ठीकरा

एक के बाद एक छोड़े कई बयानों के तीर: दिग्विजय सिंह बोले- आदिवासियों का पैसा रैलियों पर हो रहा खर्च, CM शिवराज के गोमूत्र-गोबर वाले बयान पर भी किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus