कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जयवर्धन सिंह ने बीजेपी की राजगढ़ बैठक पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के महौल से बीजेपी घबरा रही है. उन्होंने राजगढ़ की पांचों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है.
इसे भी पढ़ें ः DIG ऑफिस में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया ये आरोप…
दरअसल, बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस एमएलए डॉ सतीश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें जयवर्धन सिंह भी शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस राजगढ़ की पांचों सीटों पर जीतेंगी. चाहे कोई भी नेता बीजेपी का आ जाए, इसलिए बीजेपी का सबसे पहला टारगेट राजगढ़ है. तभी वहां बैठक की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश सहित 6 सीटों पर राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 4 अक्टूबर को होगा मतदान, ये है शेड्यूल
सिंधिया पर जयवर्धन का तंज
वहीं, सिंधिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये अफसोस की बात है कि सिंधिया जी ने बीजेपी से सौदा किया. जिसके कारण किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. आज किसानों को किसान ऋण माफी का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. 17 महीने की इस बार की बीजेपी सरकार में केवल सिंधिया जी के विधायकों को लाभ मिला है, लेकिन भाजपा सरकार याद रखे की कांग्रेस ग्वालियर-चम्बल हो या प्रदेश का कोई भी इलाका सभी जगह जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः चंबल में गाड़ियों की छत और दरवाजों से बंदूकें लहराते रहे युवा, मूकदर्शक बनी पुलिस खींचती रही फोटो
ऊर्जा मंत्री तोमर को दी सलाह
जयवर्धन सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वह बिजली मैन को उसका काम करने दें, क्योंकि वह कभी बिजली विभाग का काम करने लग जाते हैं. ऊर्जा मंत्री के पास 90 से ज्यादा कर्मचारी हैं. जितने सीएम के पास भी नहीं हैं. ऊर्जा मंत्री को बिजली के बिलों में जो बढोत्तरी हो रही है उस पर ध्यान देना चाहिए. जेई और बिजली मैन का काम न करें.
इसे भी पढ़ें ः वायरल पत्र ने खोली पोल: पत्नियों की वजह से MP के अफसर हैं परेशान, तनाव मिटाने के लिए दवाइयों की मांग
बीजेपी प्रधानमंत्री से करें सवाल
भाजपा द्वारा आज अपने आईटी से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए संवाद कार्यक्रम को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी में प्रचारक हैं, प्रशासक नहीं है. बीजेपी की यही दिक्कत है. जिस कारण उनसे सरकार नहीं चलती है. केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार है, लेकिन वह इस तरह का प्रचार कर रहे हैं, जिससे आगे जनता परेशान होती है. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस संवाद कार्यक्रम का जो विषय रखा गया है, उससे पहले उन्हें अपने प्रधानमंत्री से सवाल करना चाहिए जो तालिबानों से बात कर रहे हैं, इसलिए भाजपा संवाद से पहले इसका जबाब दे.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार