नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में अजयगढ़ मार्ग स्थित घाटी में मंगलवार के दिन रेत से भरे डंपर फंस जाने की वजह से भारी जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां फंस गई। लोगों के लिए वैध रेत उत्खनन और परिवहन मुसीबत बनते जा रहा है।

जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की जीवनदायिनी केन नदी में चल रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। 25 अप्रैल को दोपहर पन्ना-अजयगढ़ घाटी में रेत से भरे तीन ओवरलोड डंफर और कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने से देखते ही देखते भारी जाम लग गया। इस जाम में घंटों से सैकड़ों वाहन और हजारों लोग फंसे गए।

MP में जनपद CEO निलंबित: फरियादी से मांगे 25 हजार, तो रिश्वत मांगने का VIDEO कर दिया था वायरल

जिनमें यात्री बसें, व्यवसायिक वाहन और निजी वाहन भी शामिल हैं। यात्री बसों में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग भूख और प्यास से बिलबिला रहे हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन दिन रात जारी है। जिससे घाटियों में जाम की स्थिति निर्मित होती है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

ग्वालियर में खबर का बड़ा असर: बुजुर्ग दिव्यांग महिला विमलाबाई को मिली ट्राई साइकिल, निगम सभापति ने 5 हजार आर्थिक सहायता और योजनाओं के लाभ दिलाने दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus