कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ग्वालियर में बुजुर्ग दिव्यांग महिला को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर सभापति मनोज तोमर ने ट्राई साइकिल दी है. जिसके बाद बुजुर्ग विमला बाई और उसके बेटे कालीचरण के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. सभापति मनोज तोमर ने विमला बाई को अपनी तरफ से 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ग्वालियर के सागर ताल इलाके की सरकारी मल्टी में रहने वाले कालीचरण और उसकी बुजुर्ग दिव्यांग मां विमला बाई केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर ट्राई साइकिल की गुहार लगाने पहुंचे थे. आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण कालीचरण अपनी मां विमलाबाई को अपने घर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले तक 10 किलोमीटर तपती हुई धूप में पीठ पर लादकर पहुंचा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री के बंगले पर ना मिलने के चलते उसे निराश लौटना पड़ा था.

Exclusive: मेरी मां को ट्राई साइकिल दिलवा दीजिए, तपती धूप में दिव्यांग बूढ़ी मां को पीठ पर लादकर 10 किलोमीटर चला बेटा, समाजसेवी ने मदद का दिलाया भरोसा

लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. बुजुर्ग दिव्यांग महिला विमलाबाई को मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांग सर्टिफिकेट देने के साथ ट्राई साइकिल दिए जाने की अनुशंसा की थी, लेकिन उसे साइकिल नहीं मिल रही थी. ऐसे में सिस्टम की बड़ी लापरवाही को इस तस्वीर ने बेनकाब किया था. लिहाजा खबर दिखाए जाने के बाद ग्वालियर नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने संज्ञान लिया और तत्काल बुजुर्ग महिला विमलाबाई और उसके बेटे कालीचरण को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बुलाकर ट्राई साइकिल दी.

इसके साथ ही बुजुर्ग महिला को अपनी तरफ से 5 हजारों रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. ट्राई साइकिल मिलने के बाद दोनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. कालीचरण और विमला बाई का कहना है कि ट्राई साइकिल मिलने के बाद उन्हें काफी खुशी है. दोनों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सभापति मनोज तोमर को धन्यवाद दिया.

पुलिस प्रताड़ना: जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, दुर्व्यवहार से नाराज पीड़ित ने कराया मुंडन, त्यागा चप्पल जूते

वही सभापति मनोज तोमर का कहना है कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को उठाया गया जोकि सराहनीय काम था. खबर दिखाए जाने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें यह मदद प्रदान की गई है. भविष्य में उन्हें नियमानुसार जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह भी उन्हें प्रदान की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus