शिव यादव, सुकमा. जिले के अलग-अलग जगहों पर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे नक्सलियों को पकड़ने का अभियान जारी है. सर्चिंग अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनमिलिशिया नक्सली संगठन के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने स्पाईक लगा रहे दो नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ लिया. जिनसे भारी मात्रा में स्पाईक भी बरामद किया गया. इन पकड़े गए नक्सली में मांड़वी नंदा उम्र 26 वर्ष निवासी गोडेलगुडा थाना पोलमपल्ली. वहीं दूसरे नक्सली ने हेमला मासा उम्र 28 वर्ष जाति मोरिया निवासी गोंडेलगुड़ा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा का होना बताया. दोनों आरोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंडेलगुड़ा के जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पहुंचाने की नियत से स्पाइक लगा रहे थे. थाना पोलमपल्ली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.

हत्या कर फरार चल रहे नक्सली गिरफ्तार

मनकापाल-चिउरवाड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम तोंगापाल में 5 जुलाई 2018 को एक ग्रामीण को जान से मारने के बाद फरार चल रह नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर नक्सली के होने की संभावन है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनकापाल–चिउरवाडा के मध्य जंगल के पोज्जा उर्फ परेश्वर कश्यप मिलिशिया कमाडंर को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त नक्सली को पुलिस नें न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.