कवर्धा। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम लाल उमेंद सिंह पंडरिया थाने पहुंचे. जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण किया गया. ग्रामीणों का अपने आस-पास सरल और सुलभ सुविधा के लिए “जन दर्शन” लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया. निराकरण करने पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया नरेन्द्र वेंताल थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव मौजूद रहे.

इस दौरान स्थानीय स्तर पर ही सरल सुलभ सुविधा उपलब्ध कराके त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया. साथ ही पुलिस के अभिन्न अंग ग्राम कोटवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. ग्राम कोटवारों का श्रीफल भेंट किया गया.

प्रत्येक ग्राम कोटवार को सम्मान देने उन्हें उनके नाम और उनके ग्राम का नाम सहित नेम प्लेट और स्टेशनरी भेंट कर सम्मानित किया गया. ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ने “बचपन बचाओ बच्चे पढाओ” अभियान की शुरूआत कर उपस्थित 26 बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग,कापी, पुस्तक, पेंसिल, ड्राइंग बुक, कंपास और अन्य शिक्षण सामाग्री भेंट कर स्कूल चले हम की दिशा में बच्चों को स्कूल जाने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया गया.

इस अवसर पर जिला कबीरधाम चाइल्ड लाइन प्रभारी स्थानीय पत्रकार, नागरिकों की उपस्थित रही. पुलिस के द्वारा जिले में चलाए जा रहे इस अभिनव पहल का स्वागत किया गया.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally