वेंकटेश द्विवेदी, सतना। एक तरफ जहां पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, वहीं आजाद भारत की ऐसी बदहाल तस्वीर सामने आई हैं, जिसने सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है. मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है. जहां एक गर्भवती महिला को एमपी की अमेरिका जैसी सड़कों पर ही जन्म देना पड़ा.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस पर यहां 25 कैदियों को मिली आजादी, रिहाई के बाद बयां की अपनी कहानी…

मामला जिले के कोटर थाना बिहरा गांव की है. जहां आदिवासी बस्ती तक पहुंच मार्ग न होने के चलते एक नवजात को सड़क पर ही जन्म लेना पड़ा. बदहाल रास्ते के चलते एक प्रसूता ने रास्ते में ही नवजात को जन्म दिया. नवजात ने भले ही आजादी की वर्षगांठ में जन्मा, लेकिन बदहाल सिस्टम से उसका जन्म लेते ही सामना हो गया. फिलहाल प्रसूता व नवजात को कोटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. जहां दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ का BJP पर निशाना, कहा- जो राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे वो आजादी में भाग लेने वाले अपने 1 नेता की फोटो दिखाएं?

दरअसल, सड़क खराब होने के चलते जननी एक्सप्रेस तो आई लेकिन प्रसूता नीलम के पास तक नहीं पहुंच सकी. नतीजा जननी तक पहुंचते-पहुंचते प्रसूता ने गांव के बगीचे में ही नवजात को जन्म दे दिया. आजादी के पर्व में गांव बदहाल सडंकों की दांस्तां बताने के लिए ये तस्वीर काफी है. जो बेहद ही शर्मशार कर देने वाली है. हालांकि जैसे तैसे जच्चा बच्चा दोनों को कोटर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी