मुंबई. कोरोना के मामले रोजाना काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर बेड और दवाइयों तक की कमी हो रही है. लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है. अब छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट Jasmin Bhasin ने भी देश की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.

Jasmin Bhasin की मम्मी को हाल ही कोरोना हो गया था और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में बेड ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बारे में जैस्मिन ने अपने ट्वविटर हैंडल पर पोस्ट किया. Jasmin Bhasin ने कहा- “बहुत दुखी हूं और दिल टूट गया है. हर दिन मौतें, सड़कों पर लोग बेड्स और ऑक्सीजन खोजने में लगे हुए हैं. दो दिन पहले मेरी मां के साथ भी यही स्थिति थी. एक बेड को खोजना मुश्किल हो गया था. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेरे बुजुर्ग पिता चक्कर लगा रहे थे. दूसरे भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं.’

जैस्मिन भसीन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लोग अपने प्रियजनों और परिवार को खो रहे हैं. हम किसे दोष दें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?’ अब सोशल मीडिया पर जैस्मीन भसीन के यह दोनों ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि जैस्मीन भसीन ने बिग बॉस 14 में अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

वहीं हाल ही में ऐक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता को भी अस्पताल में बेड न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. तब संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी कि उनकी मदद की जाए.

बता दें कि कोरोना की चपेट में अब तक कई फिल्म और टीवी सिलेब्रिटीज आ चुके हैं. पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्टर अनिरुद्ध दवे भी इस वक्त भोपाल के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन काफी फैल गया है और ऑक्सीजन लेवल भी घट रहा है. वहीं हाल ही पॉप्युलर ऐक्टर और पूर्व मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल और टीवी एंकर व ऐक्ट्रेस कनुप्रिया का भी कोरोना से निधन हो गया, जिससे फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है.