दिल्ली। दुनिया में अपने रेट्रो लुक्स के लिए पहचानी जाने वाली जावा बाइक ने अपनी मशहूर Jawa 42 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।
क्लासिक लीजेंड्स ने भारत रेट्रो मोटरसाइकिल Jawa 42 को नए अवतार और रंग रूप में भारतीय बाजार में Jawa 2.1 नाम से लॉन्च किया है। इस रेट्रो मोटरसाइकिल को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसमें कुछ मैकेनिकल अपडेट के साथ ही मोटरसाइकिल में कुछ स्ट्रक्चरल अपडेट भी किया है। जावा मोटरसाइकिल का ये नया अवतार देशभर में कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर जल्द ही उपलब्ध होगा।
नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए क्लासिक लेजेंड्स के सीईओ ने कहा कि हमने पिछले साल बाइक का बीएस सिक्स वर्जन पेश किया था। हमने  अपनी मोटरसाइकिलों के परफॉर्मेंस और अनुभव को और बेहतर बनाते हुए खुद को पहले से बेहतर साबित किया और इसका नाम 2.1 रखा है। हमने एग्जॉस्ट नोट को ज्यादा बेहतर और पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बनाया है, गाड़ी की सीट को बढ़ाया और इंजन के लिए क्रॉस पोर्ट इंजन को बेहतर किया है। नई Jawa 42 में 293cc लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है।