दिल्ली. RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. जयंत चौधरी ने गन्ना बकाया का भुगतान और गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि गन्ने का वर्तमान पेराई सत्र आधे से अधिक बीत चुका है, किन्तु सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है.

जयंत चौधरी ने कहा कि स्थिति यह है कि गन्ना किसान बिना यह जाने कि उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी, मिलों को लगातार गन्ने की आपूर्ति करने को विवश है. उन्होंने कहा कि कोई भी उत्पाद ऐसा नहीं होगा, जिसका मूल्य जाने बिना उत्पादक निरंतर उसकी आपूर्ति करता रहे.

इसे भी पढ़ें- दो महिलाओं से निकाह करना पड़ा भारी; दो पत्नियों में बटा पति, अब इस तरह से दोनों के साथ पड़ेगा रहना

RLD प्रमुख ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव आसन्न थे, तब आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ना पेराई सत्र के लिए 26 दिसम्बर 2021 को गन्ने का मूल्य घोषित कर दिया था. उस समय अदालत के आदेश के साथ ही भाजपा सरकार ने भी गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में करने तथा विलम्ब होने पर ब्याज के साथ भुगतान करने की घोषणा की थी. लेकिन किसान के इस मूल अधिकार के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता कमजोर सी प्रतीत हो रही है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- 2024 में BJP को मिलेगा करारा जवाब

जयंत चौधरी ने कहा कि सत्र 2022-23 के लिए गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने की वजह से गन्ना किसान बहुत दुखी है. राष्ट्रीय लोकदल के आहवान पर किसान संदेश अभियान के माध्यम से प्रदेश के कई क्षेत्रों के किसानों ने लाभकारी मूल्य की उचित मांग आपके समक्ष रखी है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि वर्तमान सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करें.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या : पूरे दिन करना होता है मौन व्रत का पालन, सारे दुर्योगों का विनाश करने के लिए करें ये काम …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus