रायपुर– प्रदेश में सीमेंट, रेती, ईटा, गिट्टी आदि भवन निर्माण सामग्रियों की दरों में लगातार बेहताशा वृद्धि हो रही है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बढ़ती दरों पर नियंत्रण किये जाने कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है.

जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के विषय में यह जानकारी दी कि जिस तरह कार्टेल बनाकर सीमेंट निर्माताओं द्वारा सीमेंट 15 रुपये प्रतिबोरी महंगा किया गया है. ठीक इसी तर्ज पर ईंट सवा रुपए नग तथा रेत 1500 रुपये प्रति ट्रक महंगी कर दी गई है. नितिन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से रेत के पिटपास देने का सिलसिला खत्म कर दिया गया है. इसके बाद भी रेत ओर इट के कारोबारियों ने दाम मनमाने ढंग से बढ़ा दिए है.

नितिन ने बताया कि वर्तमान में रियल स्टेट में भले ही काम कम हो लेकिन निजी लोगों द्वारा खुद के रहने के लिए मकान आदि का निर्माण का कार्य जारी है, जिसमें सीमेंट, रेत, ईंट की आवयश्कता तो पड़ती है, नितिन भंसाली ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ दिनों में गिट्टी के दाम भी इसी तरह बढ़ने की आशंकाएं बनी हुई है.