रायपुर. मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने झारखंड में खुंटी लोकसभा के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब मतदान हुआ तो चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 6.28 लाख लोगों ने वोट किया था. लेकिन जब नतीजे घोषित हुए तो कुल वोट 6.30 निकले.

उन्होंने कहा कि अब कहने का मतलब लोग यही निकालेंगे कि बहाना बनाया जा रहा है. लेकिन ये सच्चाई है. टीएस सिंहदेव को चुनाव से पहले ओडिशा का सहप्रभार मिला था. उसके बाद उन्हें झारखंड भी देखने को कहा गया था. यहां से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा बीजेपी के अर्जुन मुंडा से केवल 1445 वोट से हार गए थे. इस लिहाज़ से टीएस के सवाल बेहद संगीन हैं.

इस बार झारखंड में कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ओडिशा में कांग्रेस को 5-6 सीटें और झारखंड में 4 सीटें जीतने की स्थिति में थी. लेकिन दोनों राज्यों में कांग्रेस केवल 1-1 सीट ही जीत पाई. सिंहदेव ने कहा कि ये सीटें अपर्याप्त हैं. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस दोनों राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.