रायपुर। जिंदल स्टील के सौजन्य से हर साल होने वाली प्रतियोगिताओं के परिणाम आ गए हैं. आज ढाई बजे प्रतियोगिता का समापन है, जिसमें वन मंत्री महेश गागड़ा मुख्य अतिथि रहेंगे. इस बार की प्रतियोगिता ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है और ये काम कर रहा है जिंदल स्टील.

इस साल मावलंकर के लिए चयनित खिलाड़ियों में पिछले साल की तुलना में करीब दोहरे की बढ़ोतरी हुई है। इन परिणामों का कारण कोच दुर्गेश वशिष्ठ जिन्दल स्टील के चेयरमैन की दूरगामी और सार्थक सोच को बताते हैं। सीपीआरए के सचिव भी इन परिणामों से गौरवान्वित महसूस करते हुए खिलाड़ियों की लगन और एकाग्रता की सराहना की.

इस बार प्रतिभागी भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहे. नवागढ़, धमतरी, रायपुर के राजकुमार कॉलेज समेत बहुत से स्वस्फूर्त खिलाड़ियों ने मेहनत की, जिसका परिणाम हुआ कि एक सौ नब्बे प्रतिस्पर्धी में से 15 खिलाड़ी मावलंकर के लिए चयनित हुए. समाचार लिखने तक चयनित खिलाड़ियों में एए चिश्ती स्मॉल बोर फ्री राइफल में 50 मीटर, 50 मीटर ओपन साइट राइफल में अनिल कुमार साहू, विक्रम सिसोदिया ने सेंटर फायर 25 मीटर मैन, स्टैण्डर्ड पिस्तौल 25 मीटर मैन और 10 मीटर एयर पिस्टल मैन इंडिविजुअल की तीन कैटेगरी में और दूसरी श्रेणियों में सौरभ अग्रवाल, नीरज निखिल साइमन, शिवानी बाबर, शौर्य, आनंद गोयल, रविन्द्र सैंडो, माधुरी घोड़के, श्रुति तथा ज्योति ने अपना अपना स्थान सुरक्षित किया.