नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जीयो ने 2019 के जाते-जाते एक और नया धमाका कर दिया है. जियो ने 199 रुपए के प्लान में 1000 जीबी डेटा यानी 1 टीबी डाटा उपलब्ध कराने का प्लान अपने ग्राहकों को दिया है.

67 का दूल्हा और 66 की दुल्हन, 30 साल का प्यार… यहां हुई शादी

ये प्लान JioFiber यूजर्स के लिए लांच किया गया है.  कंपनी ने इस प्लान को रिवाइस कर पहले से काफी ज्यादा डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया है, इस प्लान में अब यूजर्स को 1 टीबी यानी 1000 जीबी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 7 दिन की होगी. इस प्लान को यूजर्स अपने मौजूदा प्लान्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक टॉप-अप प्लान है. यानी अगर आप 699 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको दिया गया 150 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो आप 199 रुपये का प्लान रिचार्ज करा सकते हैं. इसके बाद आप 7 दिन तक 1 टीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे.

VIDEO : बर्तन मांज कर टॉयलेट साफ कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, पर क्यों ?

इस प्लान का फायदा उन जियो फाइबर यूजर्स को होगा जो 699 रुपये और 849 रुपये वाले बेसिक प्लान्स को इस्तेमाल करते हैं. ये दोनों प्लान एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं. ऐसे में 199 रुपये के प्लान में हुए इस बदलाव से यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी. जियो फाइबर को कमर्शल लॉन्च के बाद यूजर्स का वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इसकी सबसे बड़ी वजह रही प्लान्स का महंगा और एफयूपी लिमिट के साथ आना रहा. हालांकि, अब कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान्स और टॉप-अप वाउचर्स में नए-नए बदलाव कर रही है.