मुंबई. बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 दिसंबर को मुंबई में अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड, खेल और बिजनेस जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की, इस भव्य पार्टी में देश के सबसे रईस बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार और होने वाली बहू के साथ पहुंचे थे लेकिन इस पार्टी के दौरान मुकेश अंबानी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर वो बड़ी असमंजस की स्थिति में आ गए.
दरअसल पार्टी के दौरान जब पूरा परिवार रिसेप्शन पार्टी में आए फोटोग्राफर्स के लिए पोज दे रहा था, उसी दौरान एक फोटोग्राफर ने मुकेश अंबानी से चिल्लाकर कहा, ‘सर, जियो नहीं चल रहा है’ यह सुन वहां मौजूद अन्य फोटोग्राफर्स हंसने लगे.
असमंजस की स्थिति में दिखे मुकेश अंबानी
जिस पर ईशा और श्लोका दोनों मुकेश अंबानी की ओर देखने लगी, जिस पर मुकेश थोड़ा मुस्कुराए और बात को इग्नोर करने की कोशिश की और पूरा परिवार मुस्कुराते हुएकैमरे के सामने पोज देता रहा.
Screaming
“Sir .. #Jio Chal nai rahi hai “ 😂😂
At #ambani family .. !!#DeepVeerReception— 🆂🆄🅺🅴🆂🅷 🐦 (@Sukesh_Liv) December 3, 2018
संजय दत्त को मुकेश अंबानी ने लगाया गले
इस दौरान जब संजय दत्त वहां आए तो मुकेश अंबानी ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. संजय पूरे अंबानी परिवार से हंसते हुए मिले. कैमरामैन मुकेश अंबानी और संजय दत्त की साथ में फोटो मांगते दिखे, लेकिन अंबानी परिवार वहां से मुस्कुराते हुए चला गया लेकिन संजय दत्त रूक गए और उन्होंने मीडिया को पोज भी दिया और वो फोटोग्राफरों से आकर मिले भी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खासा कमेंट कर रहे हैं.