मुंबई. मंदी के इस दौर में  1.8 करोड़ रुपए तक का सालाना पैकेज  रहना और खाना सब फ्री, ये बात सुनकर शायद इस पर यकीन न करें. लेकिन चौंकिए नहीं, यह मजाक नहीं बल्कि 100 फीसद सच है. यह आकर्षक वैकेंसी ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से जारी की गई है. कुल इन 150 नौकरियों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अन्टार्कटिका के रिसर्च स्टेशन में काम करना होगा.

 

अन्टार्कटिका में ऑस्ट्रेलिया के

ये वीडियो देखना न भूलें

रिसर्च स्टेशन में अलग-अलग कामों के लिए 150 से अधिक लोगों की जरूरत है. इनमें डॉक्टर, आईटी ऑफिसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर सहित तमाम जॉब शामिल हैं. अन्टार्कटिका के बर्फीले रिसर्च स्टेशन में काम करने वाले लोगों के लिए टॉप शेफ खाना बनाएंगे. यहां रहने वाले लोगों को नए स्किल सीखने का मौका भी मिलेगा.

हर गर्लफ्रेंड चाहती है की उसका बॉयफ्रेंड ऐसी और ये बात जरूर करें

डॉक्टर की सैलरी 1.4 करोड़ रुपये सालाना होगी. वहीं, आईटी ऑफिसर को 52 लाख रुपये सालाना मिलेगा. यहां काम करने वाले लोगों को सैलरी के अलावा हर साल 43 लाख रुपये खास भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे. यानी डॉक्टर को कुल 1.8 करोड़ सालाना मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के अन्टार्कटिका डिविजन का कहना है कि उन्हें हर फील्ड के स्किल्ड वर्कर की जरूरत है. चयनित लोगों की नौकरी 4 महीने से लेकर 15 महीने तक की हो सकती है. इन जॉब के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का साइक्लॉजिकल टेस्ट और मेडिकल सुटेबिलिटी टेस्ट भी की जाएगी.