बालोद. संजारी बालोद विधानसभा अंतर्गत ग्राम सनौद पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ही अंदाज में जोगी और मायावती गठबंधन पर तंज मारा और कहा कि छत्तीसगढ़ में बैल के साथ हल चलाया जाता है. लेकिन यहां ज़बरदस्ती हांथी के साथ हल चलाने का प्रयास किया जा रहा है.
सनौद की सभा में संजारी बालोद विधानसभा प्रत्याशी पवन साहू के पक्ष में मतदान की अपील करने आए थे. इस मंच से उन्होंने मायावती-जोगी गठबंधन पर छत्तीसगढ़ी अंदाज में निशाना साधा उन्होंने कहा कि यहां बैल से हल चलाया जाता है पर यहां कुछ गठबंधन ऐसे हैं जो हल को हाथी से खींचने का प्रयास कर रही है. ऐसे हल से जमीन सुधरती नहीं और बिगड़ जाती है. ऐसी जोड़ियां काम बिगाड़ने का काम करती है रमन सिंह का यह तंज सुन जनता ने भी खूब मजे लिए.