मुंबई. फिल्म ’83’ अब तक काफी शानदार कमाई कर चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. वहीं, निर्देशक कबीर खान खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह ’83’ जैसी कहानी को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बने. उनकी राय है कि हर कहानी की एक नियति होती है और उन्हें खुशी है कि वह इस तरह की एक प्रेरणादायक कहानी का हिस्सा बने हैं.

बता दें कि फिल्म ’83’ के निर्देशन को लेकर कबीर खान ने कहा कि “एक कहानी को सबसे मनोरंजक और आकर्षक तरीके से सुनाई जाने वाली मानवीय कहानी होनी चाहिए. ’83’ में वह सब कुछ था. यह एक मानव विजय की अविश्वसनीय कहानी है. बेशक, पृष्ठभूमि क्रिकेट और 1983 का विश्व कप है, जो जीवन से भी बड़ा है. लेकिन, अगर आप इसे देखें, तो यह लड़कों के गैंग की एक बहुत ही अंतरंग कहानी है.”

इसे भी पढ़ें – ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज को लेकर फैंस चिंतित, निर्माताओं ने जारी किया बयान … 

उन्होंने कहा कि “यह एक अंडरडॉग टीम की कहानी है, जो लंदन में उतरी जब किसी ने वास्तव में उन पर विश्वास नहीं किया था. लंदन का हर अखबार कह रहा था कि भारतीय टीम को आमंत्रित भी नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे खेल के स्तर को नीचे लाएंगे. यह एक ऐसी नाटकीय और भावनात्मक कहानी है, कि जिस क्षण मैंने पहली कंटेंट को उस समय पढ़ा, जब हम इसे बनाने पर विचार कर रहे थे, मैं शुरू से ही चौंक गया था.”

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में आज से बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, 75 केंद्रों में तैयारी पूरी 

निर्देशक ने अखिरी में कहा कि “मैं लोगों के बीच ये कहानी पहुंचाने का सौभाग्य महसूस करता हूं, क्योंकि मैंने पहले कहा है कि कभी-कभी फिल्म निर्माता कहानी नहीं चुनते, बल्कि कहानी एक फिल्म निर्माता चुनती है. मुझे बहुत खुशी है कि ’83’ ने मुझे एक माध्यम के रूप में चुना है.”