चेन्नई. ‘विक्रम’ से कमल हासन करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछली बार उन्हें ‘विश्वरूपम 2’ में देखा गया था, जो 2018 में तमिल और हिंदी में रिलीज हुई थी. एक्टर कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘विक्रम’ का निर्देशन लोगेश कनगराज कर रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और विजय सेतुपति खलनायक की भूमिका में हैं. मूवी प्रेमी इसे तमिल फिल्म उद्योग में अगली बड़ी चीज मानते हैं, जब यह 3 जून को रिलीज होगी.

दुबई में होने वाली फिल्म की 15 मई की ऑडियो रिलीज अब चेन्नई में स्थानांतरित कर दी गई है और चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. ‘विक्रम’ का ट्रेलर भी ऑडियो रिलीज के दौरान दिखाया जाएगा और उम्मीद है कि सुपरस्टार रजनीकांत और तमिल फिल्मों के अन्य बड़े नामों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना के साथ एक स्टार-स्टडेड इवेंट होगा.

इसे भी पढ़ें – ग्लैमर की दुनिया को छोड़ आध्यात्म की राह पर निकल पड़ी ये एक्ट्रेस, इंडस्ट्री को हमेशा के लिए कहा गुड बॉय…

पहले कान्स में आने वाला था ट्रेलर

पहले राज कमल हासन फिल्म्स इंटरनेशनल व अन्य स्टेकहोल्डर्स फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर बड़े पैमाने पर दुबई या फिर कान्स में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट 15 मई को शाम 6 बजे चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में होस्ट किया जाएगा.

1986 में भी कमल ने की थी इसी नाम की फिल्म

‘विक्रम’ तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी लोकेश कनागराज ने लिखी है और वे ही इसके निर्देशक भी हैं. कमल हासन के अलावा इस फिल्म में फहाद फाजिल और विजय सेतुपति की भी अहम भूमिका होगी. वहीं, कालिदास जयराम, नरेन, एंथनी वर्गीज और अर्जुन दास सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे. फिल्म के साउंड ट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है. कमल हासन 1986 में भी इसी नाम से एक फिल्म कर चुके हैं. हालांकि, दोनों फिल्मों में नाम और लीड एक्टर के अलावा कोई और समानता नहीं है.

इसे भी पढ़ें – Shahrukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के पास लगी आग… मचा हड़कंप

फहाद फाजिल, नारायण, कालिदास जयराम, गायत्री शंकर और चेंबन विनोद भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और व्यापक प्रचार 15 मई के ऑडियो लॉन्च के साथ शुरू होगा.