शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा सत्र की तारीख बढ़ाने को लेकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने राज्यपाल से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को देखते हुए विधानसभा के आहूत सत्र को एक दिन आगे बढ़ाए जाने की मांग की है.
कमलनाथ ने शनिवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विश्व आदिवासी दिवस के मद्देनजर आदिवासी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 9 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को एक दिन आगे बढ़ा दिया जाए. साथ ही इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें ः विवेक तन्खा ने खुद को बताया कश्मीरी पंडित समुदाय का एकमात्र सांसद, कहा- कश्मीर समस्या हल तभी निकलेगा जब…
पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर पूरे विश्व में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी दिन से विधानसभा का मानसून सत्र आहुत किया गया है और इसी दिवस पर प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. पत्र में उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्गो की परंपराओं के प्रति सहिष्णुता सम्मान की दृष्टि से विधानसभा का मानसून सत्र एक दिवस आगे बढाया जाए.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई कैविएट, HC में भी फैसले पर रिव्यू पिटीशन दाखिल
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh Legislative Assembly) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को विधानसभा (vidhan sabha) के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मानसून सत्र (mp Monsoon session) 9 अगस्त से शुरू होगा. चार दिवसीय ये मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा. इस मॉनसून सत्र में 4 बैठकें होगी, इसके अलावा मॉनसून सत्र मे पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें ः गंजबासौदा हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, युवकों का जाना हाल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक