प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज ने कवर्धा में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई. इस मौके पर महर्षि कश्यप की तैल चित्र की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई. वहीं गुप्ता समाज के युवाओं ने बाइक रैली निकली. जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गुप्ता सामाजिक भवन रैली पहुंची. जहां बाइक रैली का समापन किया गया.

दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग हजारों की संख्या में बच्चों महिलाएं पुरुष शामिल हुए. इस दौरान धुमाल की धुन में बच्चे जमकर झूमे. वहीं महिलाओं और समाज के बुजुर्ग भजन कीर्तन करते शोभायात्रा में दिखे. महर्षि कश्यप जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस दौरान समाज के अध्यक्ष गीता शरण गुप्ता ने कहा कि समाज की उन्नति और तरक्की के लिए एकजुटता आवश्यक है. इसलिए हमें मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा. समाज में खासकर बेटियों की शिक्षा को लेकर बेहद जागरुकता आई है, यह समाज की उन्नति की दिशा में अच्छा कदम है. समाज के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज, जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. ओमकार गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता शिव कैलाश गुप्ता परमानंद गुप्ता लालजी गुप्ता श्रीकांत गुप्ता संदीप गुप्ता प्रदीप गुप्ता समेत समाज के प्रमुख लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें :