रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों और मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत लूप और ग्राम पंचायत शीतलपानी के सरपंच, पंचगण सहित बैगा समाज के प्रमुख लोगों ने वन मंत्री के शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत लूप सरपंच उर्मिला साहू, पंचगण/भाजपा कार्यकर्ता जगदंबिका साहू, दसरू सिंह, बैसाखू सिंह, विसाहू सिंह, चंदन सिंह, डरहू सिंह, हिरो बाई, सुकलीन और ग्राम पंचायत शीतलपानी के सरपंच रामप्रकाश साहू, जयराम परते, लेखराम मेरावी, रमेश कुमार, सुखउ सिंह बैगा, फिरतू सिंह बैगा, मोहपत धुर्वे, दयाराम परते, राजकुमार बैगा, विरेन्द्र कुमार साहू, कवल सिंह बैगा, मदन सिंह परते को विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया.

इस अवसर पर प्रभाती मरकाम, अध्यक्ष, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, गजराज टेकाम, लतेल सिंह बैगा और प्रहलाद साहू, पुसूराम मेरावी एवं दिनदयाल, सरपंच सिवनीकला उपस्थित रहे.