सुप्रिया पांडेय, रायपुर। एक पिता अपने बेटे की हर ख्वाहिश तो पूरा करता ही है लेकिन रायपुर के श्रेयांश देवांगन ने अपने पिता की ख्वाहिश पूरी कर दिखाई. उसने रजिस्ट्रेशन कराकर केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का अपने पिता का ख्वाब पूरा कर दिया. यही नहीं शिवशंकर ने बतौर इनाम 6 लाख 40 हजार रुपए जीते.

आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले श्रेयांश रोज देखा करता था कि पिता शिव शंकर केबीसी देख रहे हैं, और ‘बिग बी’ के सवालों का जवाब भी बखूबी भी दे रहे हैं, लेकिन केबीसी जाने से हिचकिचाते थे. यह सब सोच कर खुद ही श्रेयांश ने अपने पिता का रजिस्ट्रेशन करा दिया.

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और सदमा : दिग्गज एक्टर Yusuf Husain का निधन, मनोज बाजपेयी सहित कई एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि… 

पिता शिवशंकर ने केबीसी को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि केबीसी जाने की इच्छा तो थी पर मन में हिचक भी थी, लेकिन बेटे ने रजिस्ट्रेशन करवाया उसके बाद जाना ही पड़ा. सोचा नहीं था कि हॉट सीट पर बैठने का मौका भी मिलेगा, लेकिन बेटे के प्रयासों से ही ऐसा हो पाया. वे अपने बेटे को जितना धन्यवाद करें उतना कम है. बिग बी से मिलना उनके लिए एक सपने जैसा था शिवशंकर ने केबीसी से 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy