हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के नगर सेठ की बाड़ी में देर रात हिंदू-मुस्लिम युवकों ने एकता की मिसाल पेश की है. वन्यप्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा की टीम की सहायता से सूखे कुएं में गिरे एक गाय के बछड़े को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकालकर गौ-रक्षा का बेहतरीन उदाहरण सबके सामने रखा गया.

‘अग्निपथ योजना’ में बवाल के बाद MP में अलर्ट: PHQ ने सभी SP को दिए अहम निर्देश, केंद्रीय मंत्री तोमर ने हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

दरअसल देर शाम को अशरद और अकरम खान दोनों दोस्त घूम रहे थे. इस दौरान नगर सेठ की बाड़ी में सूखे कुएं के अंदर एक गाय का बछड़ा देखा. जिसकी सूचना उन्होंने वन्यप्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को सूचना दी. मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तो अन्य लोगों के साथ मुस्लिम युवाओं की भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान टोनी शर्मा के साथ टीम के यश राणा, ऋषि भाटिया भी मौजूद थे. 

शादी समारोह में “बंदर” ने चलाई गोली, युवक घायल, जानिए क्या है मामला

अंधेरा होने के कारण मौजूद सभी लोग अपने मोबाइल की टार्च जला रहे थे. शेख वाजिद रस्से की मदद से नीचे कुएं में उतरे. इसके बाद गाय के बछड़े को अकेले बाहर निकालना संभव नहीं था. उनके अनुरोध पर दो रस्से से बछड़े को बांधा गया. इसके बाद दोनों ओर से लोगों ने रस्से को खीच कर गाय के बछड़े को करीब आधे घंटे के बाद कुएं से बाहर निकालने में सफलता पाई.

लोगों का कहना है कि यहां पर सूखे कुएं की चोड़ाई 15 और लंबाई 40 फिट है. कई वर्षो से कुआं सूखा होने के कारण आए दिन पशुओं के साथ लोग गिरते रहते हैं. लोगों ने बताया कि दो दिन पहले की एक युवक शराब पीकर कुएं में गिर गया था. उसे लोगों ने बाहर निकाला था. इस कुएं के कारण घटनाएं होते रहती है. लोगों ने कई बार प्रशासन और बाड़ी वालों से इस सूखे कुएं को बंद कराने की गुहार लगाई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जल्द ही इस कुएं को बंद करना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus