कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र शिंदे की छावनी स्थित होटल से युवक का अपहरण कर उसे कार से 361 किमी दूर दिल्ली ले गए। वहां जिम में बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने युवक को जान से मारने की प्लानिंग की लेकिन ग्वालियर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते ना सिर्फ युवक को आरोपियों से मुक्त कराया गया बल्कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, युवक की स्कूटी और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर लिया है।

एमपी में लव जिहादः युवक ने हिंदू बनकर मंदिर में शादी की, हकीकत सामने आई तो युवती को बंधक बनाकर आरोपी ने अपने दो भाइयों और एक मौलाना समेत 5 लोगों से करवाया रेप, जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया

मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि गत रोज इंदरगंज थाना इलाके में रहने वाले चतुर्भुज ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनका पुत्र रवि घर से दोस्तों से मिलने के लिए निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा है।

बेटी के सामने पत्नी की हत्याः नशे में धुत पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, बगल में दो साल की मासूम बेटी बिलखती रही लेकिन हैवान पिता का नहीं पसीजा कलेजा, रात भर बेटी को लेकर शव के पास सोता रहा

जानकारी की तस्दीक करते हुए पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शिंदे की छावनी स्थित होटल में युवक अपने दोस्तों से मिलने गया था। यहीं से चारों आरोपियों ने अपनी स्विफ्ट कार के जरिए युवक का अपहरण करउसे दिल्ली स्थित जिम ले गए। यहां उसे डराया और धमकाया और साथ ही युवक के पिता को मोबाइल पर मैसेज भिजवाया कि उनका बेटा दिल्ली में है। इसपर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और दिल्ली पुलिस की मदद से युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।

कहो ना प्यार है… गाने पर सिर्फ 5 मिनट डांस कर भावनाओं से खेल गई ‘अमीषा’ ! अभिनेत्री के खिलाफ समाजसेवी ने की लिखित शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने युवक के साथ दिल्ली में कोई स्टार्टअप काम शुरू किया था। लेकिन युवक ने बीच में काम छोड़ दिया था। इनका लेन-देन का हिसाब था। इसी हिसाब को पूरा करने के लिए आरोपियों ने युवक का अपहरण कर जान से मारने की प्लानिंग बनाई थी। पुलिस वे फरार शेष आरोपियों की इस मामले में तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई है। एसएसपी ने बताया इस पूरी घटना में युवक की जान को खतरा था इसलिए पुलिस ने कार्रवाई कर उसे आरोपियों से मुक्त कराया।

ऑनलाइन गेम ने ली बच्चे की जान! स्कूल से जल्दी छुट्टी लेकर घर आया नाबालिग, रुम में जाकर दरवाजा बंद कर लगा ली फांसी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus