बिजनौर. नहटौर क्षेत्र के कासमपुर लेखराज गांव के श्मशान घाट पर एक 70 वर्षीय साधु भोलेनाथ की कथित तौर पर हत्या के आरोप में एक किन्नर शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महारानी किन्नर के रूप में हुई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह ने बताया कि, पीआरवी पर शनिवार तड़के करीब 5 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नहटौर क्षेत्र के कासमपुर लेखराज गांव के श्मशान घाट पर एक 70 वर्षीय साधु भोलेनाथ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. एसपी ने कहा कि, प्रारंभिक जांच में सामने आया की साधु की हत्या एक किन्नर ने की है, जिसको पुलिस ने हत्या होने के 2 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित और आरोपी के बीच बहस के बाद साधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें – ज्योति हत्याकांड : हत्यारों को 8 साल बाद मिली सजा, पति और उसकी प्रेमिका समेत 6 लोगों को उम्रकैद

एसपी ने बताया कि, अधिक पूछताछ करने पर महारानी ने शनिवार को शराब के नशे में अपने साथी साधु की हत्या करने की बात कबूल की. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है. महारानी को जेल भेज दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.