दिल्ली. IPL 2021 में KKR ने दुसरे चरण में खेले गए अपने दोनों मुकाबलों पर अपना कब्जा कर लिया है. इसी के साथ प्ले ऑफ की रेस में भी ये टीम शामिल हो गई है. 23 सितंबर को अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में KKR ने MI को 7 विकेट से मात दिया है. जिसके बाद KKR ने बाद पॉइंट्स टैली में नंबर फोर की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. हालांकि, इन तमाम कामयाबियों के बीच कप्तान Eoin Morgan और Kolkata Knight Riders की पूरी टीम की जेब भी ढीली होती दिखाई दे रही है. कप्तान Morgan के लिए मैच में तो सब ठीक रहा, लेकिन मुंबई इंडियंस पर जो जीत उन्हें मिली, उसके लिए उन्हें मैच के बाद 24 लाख रुपए चुकाने पड़े.

बता दें कि मॉर्गन की जेब से तो 24 लाख रुपए निकले ही हैं. इसके अलावा KKR की प्लेइंग इलेवन में जितने खिलाड़ी शामिल थे, उनकी भी जेब से कम से कम 6 लाख रुपए कट गए हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 14 : MI vs KKR के बीच होगी भिडंत, पिछला प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी केकेआर …

KKR के कप्तान पर 24 लाख रुपए का जुर्माना

दरअसल, इसकी वजह है टीम का स्लो ओवर रेट यानी मैच के दौरान धीमी गति से ओवर खत्म करना रहा है. धीमी गति से ओवर खत्म करने के लिए 12 लाख रुपए कटते हैं, लेकिन KKR के कप्तान Eoin Morgan को 24 लाख रुपए चुकाना पड़ा और वो इसलिए क्योंकि इस सीजन में स्लो ओवर रेट की गलती KKR की टीम ने दूसरी बार की है. वैसे सिर्फ कप्तान साहब को ही स्लो ओवर रेट का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा बल्कि इसका असर प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी के खिलाड़ियों पर भी हुआ है. उन पर कम से कम 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगाया गया है.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

KKR ने MI को 7 विकेट से हराया

इससे पहले अबू धाबी में खेले मुकाबले में KKR ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम ने ये लक्ष्य वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 15.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.