स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में सुरेश रैना उस समय सुर्खियों में आ गए, जब उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक क्लब में पार्टी करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें सुरेश तो थे ही साथ ही गायक गुरु रंधावा भी शामिल थे. हलांकि अब खबर ये है कि सुरेश रैना को जमानत मिल गई है. उन्होंने और उनकी मीडिया टीम ने प्रेस रिलीज जारी है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी ओर से सफाई भी जारी की है.
जानिए है क्या है पूरा मामला ?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मंगलवार को एक बड़ी मुश्किल में फंस गए थे, उन्हें मुंबई पुलिस ने एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों सहित गिरफ्तार किया था. बाद में सुरेश रैना को जमानत मिल गई थी. हालांकि सुरेश रैना ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें समय और प्रोटोकॉल के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था. सुरेश रैना और उनकी मीडिया टीम की ओर से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है. उसमें कहा गया है कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले सुरेश रैना को उनके एक दोस्त ने डिनर के लिए आमंत्रित किया था. उन्हें स्थानीय समय और प्रोटोकॉल के बारे में नहीं पता था. मगर जल्द ही इस पर ध्यान जाने के बाद उन्होंने प्रक्रियाओं का पालन किया और दुर्भाग्य से हुई इस गलती पर पछतावा किया प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सुरेश रैना हमेशा नियमों का पालन करते हैं और भविष्य में भी वह नियमों का पालन करना जारी रखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रात करीब ढाई बजे अंधेरी स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ड्रैगन फ्लाई क्लब में छापा मारा जहां पार्टी चल रही थी, वहां पर सुरेश रैना के अलावा गुरु रंधावा और सुजैन खान को गिरफ्तार किया गया, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी बाकी लोग भागने में सफल रहे.