स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, सीरीज का शंखनाद 24  फरवरी से होने जा रहा है जिसकी तैयारी में सभी टीम जुटी हुई हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सीरीज के शुरुआत से पहले अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए हर कमजोर पहलू पर बड़े ही बारीकी से और कड़ी मेहनत कर रही है.

वैसे तो मौजूदा टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी से लेकर फिरकी गेंदबाजी सभी मजबूत है, लेकिन फिरकी गेंदबाजी में वो भी लिमिटेड ओवर के खेल में  कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल को खेलना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है, पिछले कई सीरीज से दुनियाभर की पिच पर इन दोनों ही युवा भारतीय स्पिनर्स की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है, और सफलता भी हासिल की है और टीम को जीत भी मिली है.

अब ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर काफी सजग है, और फिरकी गेंदबाजों को खेलने के लिए स्पेशल तैयारी कर रहा है, खासकर रिस्ट स्पिनर्स का सामना कैसे करना है इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। क्योंकि कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल दोनों ही गेंदबाज रिस्ट स्पिनर्स हैं.

और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई के फिरकी गेंदबाज प्रदीप साहू को अपनी टीम से जोड़ा है, प्रदीप साहू वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलया टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका अदा की थी, जिसका फायदा टीम को भी मिला था.

जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने फिर से प्रदीप साहू को अपनी टीम के साथ जोड़ा है, एक इंटरव्यू में प्रदीप साहू ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज अभ्यास के लिए क्वालिटी रिस्ट स्पिनर चाहते थे इस बार उन्होंने सभी मैच के लिए मुझे साथ में जोड़ा है, ये पहला मौका होगा जब मैं किसी इंटरनेशनल टीम के साथ उनके हर वेन्यू में साथ रहूंगा। इतना ही नहीं प्रदीप साहू ने कहा मैं भारतीय टीम का फैन हूं और चाहता भी हूं की भारत ये सीरीज जीते लेकिन मैं इस सीरीज में एक पेशेवर की तरह काम करूंगा, मैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्वालिटी प्रैक्टिस कराऊंगा.

गौरतलब है कि मुंबई के फिरकी गेंदबाज प्रदीप साहू आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल चुके हैं, पंजाब के अलावा प्रदीप साहू राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.