रायपुर. प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur) के SSP अजय यादव को आनन-फानन में देर रात मीटिंग के बाद हटा दिया गया. उनके इस तबादले (Trasnsfer) के पीछे की वजह जो सामने आ रही है उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की नाराजगी बताई जा रही है.

दरअसल कल पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण के आरोप में पादरी की पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए और SSP , सीएसपी और टीआई समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए. हालांकि SSP अजय यादव ने खुद पर लटकती तलवार को भांपते हुए पहले ही टीआई को लाईन अटैच कर दिया और सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा.
लेकिन देर रात डीजीपी और इंटेलिजेंस से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद एसएसपी अजय यादव का तबादला पुलिस मुख्यालय कर दिया गया.

और पुलिस अधिकारी भी हैं जांच की रडार में ?

जब पादरी की पिटाई पर एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई होने की चर्चा है, तो अब सवाल उठता हैं कि शहर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई होगी ? क्योंकि पादरी की पिटाई के बाद ऐसी कुछ मीटिंग की चर्चा भी है, जो जांच के दायरे में है.

राजधानी में लंबे समय से जमें हुए है कई पुलिस अधिकारी

अब सवाल ये हैं कि राजधानी रायपुर में लंबे समय से जमे हुए ऐसे कई अधिकारी हैं, जिन पर राजधानी की कानून व्यवस्था को संभाले रखने की जिम्मेदारी है. लेकिन लंबे समय तक जमे हुए रहने के बाद भी उन अधिकारियों का इंटेलिजेंस फेलियर साबित होना और राजधानी में थाने के अंदर पादरी की पिटाई होने अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या इन अधिकारियों के खिलाफ भी किसी प्रकार की कार्रवाई होती है या पूरा मामला राजधानी के अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में जाता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी हर एक खबर पढ़े

 

VIDEO : CG NEWS : धर्मान्तरण की शिकायत पर भीड़ ने थाने में किया पादरी पर हमला, मचा बवाल…

BREAKING : पादरी पर थाने में हमला करने वाले सात लोगों की हुई पहचान, दर्ज किया मामला…

BIG BREAKING: रायपुर SSP ने लिया सख्त एक्शन, पादरी की पिटाई और थाने में हुड़दंग केस में TI लाइन अटैच, CSP को सौंपी गई प्राथमिक जांच

BREAKING: पादरी पर थाने के भीतर हमले के बाद TI लाइन अटैच, जानिए किसे मिली थाने की नई जिम्मेदारी ?