कोंडागांव। केशकाल ब्ल़ाक के बहीगांव में एक ही परिवार के 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों का व्यवसाय है. वहां दूसरे गांव से भी लोग आते थे. कही न कही के उनके जरिए कांन्टेक्ट होगा, जिस वजह से पूरी फैमिली पॉजिटिव हुए है.

प्राइमरी कांन्टेक्ट जितने लोगों से मिलते जाएंगे, उतने पॉजिटिव केस बढ़ते ही जाएंगे. कांन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया जाएगा. कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से प्राइमरी कांन्टेक्ट का पता लगाया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार को कोंडागांव जिले में 47 नए मरीजों की पहचान की गई. जिले में अब तक 890 संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 479 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 406 है वहीं एक व्यक्ति कोरोना से मौत हो गई है.