दिनेश कुमार द्विवेदी,कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 नाबालिग को करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. नाबालिग बाइक में सवार होकर झारखंड से ब्राउन शुगर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर कोरिया जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से ब्राउन शुगर तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. बैकुंठपुर से मनेन्द्रगढ़ की ओर आने वाली नेशनल हाइवे 43 में बेलबहरा क्रासिंग रेलवे फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की होंडा होरनेट बाइक में दो संदिग्ध लड़के मिले.

मध्यप्रदेश में खपाने की थी तैयारी

पुलिस की पूछताछ में दोनों लड़के नाबालिग निकले. उनकी तलाशी लेने पर दो-दो पैकेट 25 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है. उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. दोनों नाबलिगों के खिलाफ धारा 21 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. झारखंड से ब्राउन शुगर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material