सभी वर्गों को पर्याप्त आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार : कुणाल शुक्ला

रायपुर. कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी उनकी जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण का लाभ दिए जाने के लिए कैबिनेट के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है.
कुणाल शुक्ला ने अपने अधिकृत बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ना सिर्फ समाज के सभी वर्गों का सर्वांगिण विकास हो रहा है, बल्कि गरीब, मजदूर, किसानों के लिए भी वे यथायोग्य समुचित प्रयास कर रहे हैं. जो कि स्वागतयोग्य है. कुणाल शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि भूपेश कैबिनेट ने आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस नये विधेयक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को आरक्षण देने के मसौदे पर अनुमोदन दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक़, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 फ़ीसदी, अनुसूचित जाति के लिए 13 फ़ीसदी, ओबीसी वर्ग के लिए 27 फ़ीसदी और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाने का प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है. अब इसके बाद आगामी 1 और 2 दिसंबर को आहूत विधानसभा के विशेष सत्र में इस विधेयक को पारित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
- IND vs AUS: कुलदीप ने जिस गेंद पर कैरी को किया बोल्ड, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गावस्कर ने ‘बॉल’ को लेकर कह दी बड़ी बात…
- Ujjain News: CM शिवराज ने की ‘महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के कामों की समीक्षा, संध्या आरती में भी हुए शामिल
- BJP कार्यकर्ता की पिटाई का मामला: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 25 लोगों पर FIR, पीड़ित ने विधायक के इशारे पर मारपीट करने के लगाए थे आरोप
- जाति प्रमाणपत्र के सरलीकरण का एजेंडा सर्वसम्मति से पारित, महापौर ढेबर बोले- लोगों की परेशानी का हुआ अंत…
- खंडवा में भजन गायक अनूप जलोटा: किशोर कुमार की समाधि स्थल पहुंचकर किया नमन, बोले- किशोर दा को मिले भारत रत्न