रायपुर. इंटरनेट में एक लेडी कांस्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा देश आज इस लेडी कांस्टेबल के साथ खड़ा है. उनके साथ खड़े होने की भी वजह बेहद खास है.

 दरअसल सूरत की लेडी कांस्टेबल सुनीता यादव ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान गुजरात के बीजेपी नेता का बेटा अपने पिता की गाड़ी लेकर पहुंची, जब उसे उक्त कांस्टेबल ने रोका तो वे अपने पिता के पद की धौंस देने लगा. लेकिन ये लेडी सिंघम कांस्टेबल डरी नहीं और उक्त नेता के बेटा की पूरी हेकड़ी निकाल दी.

https://lalluram.com/big-breaking-income-tax-raid/

https://twitter.com/SunitaYadavP/status/1282508912835477505

दरअसल महिला कांस्टेबल ने सूबे में स्वास्थ्य राज्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश और उसके दोस्तों को नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने पर चेक प्वाइंट पर रोक दिया और उनसे पूछताछ की. इस दौरान मंत्री के बेटे ने कांस्टेबल को धमकी दी.

https://twitter.com/SunitaYadavP/status/1282531719027941376

अब महिला कांस्टेबल और मंत्री के बेटे के बीच हुई बहस की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में सुना जा सकता है कि मंत्री कुमार कनानी का बेटा प्रकाश महिला कांस्टेबल सुनीता यादव के साथ बहस कर रहा है और अपनी राजनीतिक पैठ को लेकर उसे धमका रहा है.

https://www.facebook.com/suratnikhabar/posts/159271605709833

बाद सुनीता ने अपने शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की, जहां अधिकारियों ने मामले को रफा दफा करने और घटनास्थल से जाने को कहा. इस घटना से महिला कांस्टेबल खासा निराश हो गई और उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. चौधरी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को सूरत के मानगढ़ चौक पर हुई.

हालांकि मंत्री ने दावा किया कि उनका बेटा कोरोना वायरस का इलाज करा रहे अपने ससुर को देखने सिविल अस्पताल जा रहा था क्योंकि उनकी हालत नाजुक थी, उसी बीच कांस्टेबल ने उसे रोका.