शिवम मिश्रा, रायपुर। अगर आप भी हर कार्य के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं तो यह खबर आप के लिए ही है। राजधानी रायपुर में एक बुजुर्ग नौकरी खोजत-खोजते इंटरनेट के मायाजाल में ऐसा फंसा कि उसने लाख-दो लाख नहीं बल्कि चार लाख से ज्यादा की रकम गंवा दी।

गरीबी में आटा गीला की तर्ज पर हुई वारदात में रिटायर्ड 61 वर्षीय निर्मलेन्दू सुमद्दार इंटरनेट पर नौकरी खोजते-खोजते एक ऐसी साइट पर जा पहुंचे। जहां मुश्किल वक्त के लिए बचा कर रखे पैसों का उन्होने गंवा दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने 22 मई 2020 को नौकरी डॉट कॉम में अपना रिज्यूम जमा किया था। जिसके बाद उनके पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया। जिसमें सन फार्मासिटिकल्स लिमिटेड में सलेक्शन किये जाने का झांसा देकर पीड़ित से आरोपियों ने मेडिकल चेकअप, सिक्युरिटी चार्ज के नाम पर उनसे 4 लाख 13 हजार 604 रुपये जमा करा लिया।

लेकिन जब पीड़ित को बताए समय के अनुसार भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला तो उन्होंने उन फोन नंबर पर कॉल किया, लेकिन दोनों नंबर लगातार बंद आया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ और उसने डीडी नगर पुलिस की शरण ली। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया।

डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सुंदर नगर प्रगति चौक निवासी प्राइवेट कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी 61 वर्षीय निर्मलेन्दू सुमद्दार के साथ ठगी हुई है। पीड़ित निर्मलेन्दू सुमद्दार 22 मई 2020 को नौकरी खोंजने के लिए ऑनलाइन साइट नौकरी डॉट कॉम में अपना रिज्यूम जमा किया हुआ था। जिसके कुछ दिन बाद पीड़ित को अज्ञात नंबर से कॉल आता है और शातिर ठग सिटी कल्स लिमिटेड कंपनी में सिलेक्ट होने का झांसा देकर सिक्युरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज के नाम पर पीड़ित के खाते से कुल 4 लाख 13 हजार 603 रुपए जमा करा लिए है। पीड़ित की शिकायत पर थाना डीडी नगर में अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा कॉल डीटेल्स, निकाल कर ट्रेस किया जाएगा।