सुप्रिया पांडे,रायपुर। दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सहयोग से राज्य का नंबर वन न्यूज वेब पोर्टल lalluram.com ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ‘पतंग उत्सव’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता नितीन भंसाली ने शिरकत की. रायपुर के कटोरा तालाब में आयोजित इस कार्यक्रम में राजधानीवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पतंगोत्सव के साथ ही रेडियो पार्टनर रेडियो मिर्ची के आर जे ने बच्चों को गेम्स भी खिलाए और विजेताओं को लल्लूराम डॉट कॉम की टीम की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

महापौर एजाज ढेबर ने मकर संक्रांति और आयोजन को लेकर lalluram.com की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में इन पतंगों को देखकर हमें अपना समय याद आ गया. एक समय हुआ करता था. पतंग को लूट कर फिर उसे बेचकर हम 15 अगस्त, 26 जनवरी मनाया करते थे. दिन में 2 बजे से शाम 6 बजे तक पतंग उड़ाया करते थे और पतंग लूटते थे. आज यहां आकर पुराने दिन याद आ गए. जिस तरह से पतंगों को हम काटते थे, उसी तरह से जिसकी चाल कमजोर रहेगी या जो कमजोर रहेंगे वो तो कटेंगे. यह पहला ऐसा मीडिया है, जो हर कार्यक्रम को बहुत बारीकी से करता है. हर चीज में कोई न कोई संदेश जरूर होता है.

राज्य का नंबर वन न्यूज वेब पोर्टल लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित किए गए पतंग उत्सव’ में We Care सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, गाया दूध, कलिंगा यूनिवर्सिटी, हॉरीजोन हॉस्पीटल, रियल बजट डॉट काम और जयंती भाई (स्वीट एंड नमकीन) की सहभागिता रही.