कोरबा/पसान। जमीन नामांतरण के लिये एक गरीब महिला से रिश्वत मांगने वाले पसान तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी की निलंबित कर दिया गया है. मामले पर पोंडी उपरोड़ा एसडीएम द्वारा गठित जांच टीम ने शिकायत सही पाई थी. मामले में दोषी पाए जाने के बाद पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि पटवारी दामोदर तिवारी ने नामांतरण के एवज में मुन्नी बाई से 20 हज़ार रुपए की मांग की थी. मुन्नी बाई ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है, जो दूसरे के घर में झाड़ू-पोछा लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है. वे इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नही कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पैसा न होने के कारण दफ्तर का चक्कर काट रही महिला 

रिश्वतखोरी की जानकारी क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा को दिए जाने पर उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को जानकारी दी थी, जिस पर एसडीएम द्वारा कराई गई जांच में आरोप साबित होने पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में दामोदर प्रसाद तिवारी का मुख्यालय पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय होगा. वहीं उक्त हल्का का प्रभार समीपस्थ पटवारी हल्का नंबर 08 में पदस्थ शिवलाल राम भगत को अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी किया है.