सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी स्थित डीकेएस अस्पताल में बार्ड बॉय को बाबू बनाने के मामले की अब जांच शुरु हो गई है. अस्पताल में बाबू के पद पर पदस्थ धनेश्वर लाल कुर्रे का सभी दस्तावेज मंगाकर प्रबंधन ने डीएमई (मेडिकल शिक्षा संचालक) को भेजा है. जांच के बाद तथ्य सही पाए गए, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पूर्व डीएमई डॉ. आदिले पर नियम विरुद्ध जाकर अपने परिजन को पदोन्नति देने का आरोप लगा है.

डीकेएस अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि डीएमई ने पत्र जारी कर धनेश्वर लाल कुर्रे जो की डीकेएस में बाबू के पद पर पदस्थ है. इनकी तमाम दस्तावेज तीन दिन के भीतर मांगा गया है. आदेशानुसार तत्काल मौजूद तमाम दस्तावेज डीएमई विभाग को भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- डॉ आदिले ने वार्ड बॉय को बना दिया बाबू, डीएमई ने बताया नियम के विरुद्ध, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

डीएमई आर के सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभागों को पत्र लिखकर दस्तावेज मंगाया गया है. कुछ आ गए हैं, कुछ आना बाकी हैं. दस्तावेज आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ट्रांसफर और पदोन्नति गलत पाए जाने पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी.

गौरतलब है कि पूर्व डीएमई डॉ आदिले पर पद का दुरुपयोग कर भर्ती नियम, पदोन्नति नियम, अधिकार क्षेत्र को तिलांजलि देकर अपने परिजन को प्रमोट करने का आरोप लगा है. उन्होंने वार्ड बॉय को बाबू के पद पर आसीन कर दिया. ये कार्य उन्होंने निलंबन से पहले ही कर दिया था. लल्लूराम डॉट काम के पास मौजूद विभागीय दस्तावेज़ के मुताबिक 2009 में धनेश्वर लाल कुर्रे की नौकरी जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में लगी, फिर 2019 में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से रायपुर में दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल यानी डीकेएस में ट्रांसफर कर दिया, फिर 18-08-20 में ही प्रमोशन देकर वार्ड बॉय से बाबू बना दिया गया.