रांची। आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर आज सुनवाई टल गई. अब चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को कल सज़ा सुनाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के निधन के कारण आज कोर्ट की कार्यवाही टाल दी गई. शोकसभा की वजह से आज रांची की विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी. चारा घोटाले के देवघर ट्रेजरी मामले में आज सज़ा सुनाया जाना था.

सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू यादव समेत 16 लोगों को देवघर ट्रेजरी मामले में दोषी करार दिया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मामले में इन 16 लोगों को दोषी ठहराया था. 23 दिसंबर को ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था और उन्हें रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में बिहार के ही एक और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया था, जिस पर लालू यादव समेत आरजेडी के अन्य नेताओं ने सवाल खड़े किए थे.

लालू यादव ने 23 दिसंबर को दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि वे बीजेपी के आगे नहीं झुके, इसलिए उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है.

आज की अगर बात करें, तो लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से रांची की सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे. उनके साथ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी थे. कोर्ट में बीजेपी प्रवक्ता प्रतुलनाथ देव भी मौजूद रहे. मामले के आरोपी जगदीश शर्मा और डॉक्टर आर के राणा भी कोर्ट पहुंचे. वहीं कोर्ट में लालू यादव के समर्थकों की भारी भीड़ भी रही.

लालू के परिवार से नहीं आया था कोई सदस्य

आज लालू यादव की सज़ा पर फैसला आना था, फिर भी उनके परिवार का कोई सदस्य पटना से रांची नहीं पहुंचा था. हालांकि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज सुबह-सुबह पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे थे और पूजा-अर्चना कर पिता के लिए दुआएं मांगी थीं. उन्होंने भारत की न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा जताया.