रायपुर. वाम दल, ट्रेड यूनियन और कई जनसंगठनों ने आज लाठीचार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यह लाठीचार्ज लोकतंत्र पर हमला है. पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है. संगठनों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

बता दें कि मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा कांग्रेस पार्टी को कचरा पार्टी कहने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उग्र हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले का घेराव कर दिया था. साथ ही बंगले पर मैला और कचरा फेंक दिया था. कार्यकर्ताओं पर पुलिस भड़क गई, और कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं को पीटते हुए गिरफ्तार किया था.

इस दौरान कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सिम्स में इलाज जारी है. वामपंथियों ने कहा कि किसी पार्टी कार्यालय में घुसकर लाठीचार्ज करने का ये पहला मामला है. साथ ही बता दें की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की सोशल मीडिया से लेकर कई जगह इसका विरोध हो रहा है.