लाहौर. पाकिस्तान के लाहौर शहर में रविवार को प्रतिबंधित हुए संगठन तहरीक एलबैंक पाकिस्तान (टीएलपी) ने लाहौर में दंगा भड़का दिया है. पूरा लाहौर शहर मानो जंग का मैदान लग रहा हो. पुलिस के मुताबिक तीन कार्यकर्ता मारे गए हैं लेकिन संगठन का दावा है कि उसके कई लोग मारे गए हैं.
इस बीच पाकिस्तानी सेना के कई जवानों ने वीडियो जारी करके सेना से इमरान खान सरकार को उखाड़ फेकने की अपील की है. उधर, तहरीक-ए-लबैक के समर्थन में पाकिस्तान के कई और कट्टरपंथी गुट आ गए हैं.
वहीं, व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस पर संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला कर पांच पुलिस वालों को बंधक बना लिया है. बंधक पुलिसवालों में एक डीएसपी शामिल हैं, जिनकी बुरी तरह पिटाई की गई. पुलिस की कार्रवाई में तीन लोग मारे गए है और सैकड़ों लोग घायल हैं.
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
पुलिस के अनुसार लाठी, पत्थर और अन्य हथियारों से लैस टीएलपी कार्यकर्ताओं ने हिंसा भड़काई. उन्होंने नवांकोट पुलिस स्टेशन पर हमला कर डीएसपी की पिटाई की. उन्हें पांच अन्य पुलिसकर्मियों सहित अपहरण कर अपने मरकज ले गए. इस दौरान कई पाकिस्तानी रेंजर व पुलिसकर्मी थाने के भीतर बंधक बनाकर रखे गए.
दंगाई यहां मौजूद 50 हजार लीटर पेट्रोल भरा टैंकर भी साथ ले गए है. पुलिस के अनुसार उसने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें तीन लोग मारे गए है, और थाने को अपने कब्जे में लिया गया है. तब तक 11 पुलिसवाले दंगाइयों द्वारा दी गई यातना से घायल हो चुके थे.
मेट्रो रेल के ऊपर चढ़े
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के बीच टीएलपी के नेताओं ने मस्जिदों से भड़काऊ भाषण दिए है. उन्हें सुनने के लिए कार्यकर्ता लाठी और पत्थर लेकर आए. उन्होंने लाहौर की ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन पर कब्जा किया और उसके ऊपर चढ़ गए. इसके बाद पुलिस पर काफी देर पत्थर फेंके गए.
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
- IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला