रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से अमेरिकी काॅन्सल जनरल डेविड जे. रेंज से अपने आनंद नगर निवास में भेंट की. इस दौरान छत्तीसगढ़ में विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण विकास की संभावनाओं के लिए हुआ है. हम लगातार 15 वर्षों से सरकार में थे और हमारी जवाबदारी यहां सबको विकास की मुख्यधारा से जोेड़ने का था और अब हमारी भूमिका भी प्रतिपक्ष होने के नाते दोहरी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कृषि, उर्जा, खनिज पर आधारित उद्याोगों को लेकर संभावनाएं है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने नाइजीरिया में अपहृत कर लिये गए दंपति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.