रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव रेलवे द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नजर आये उन्होंने इस संतुष्टि को बकायदा लिखकर जताया है.

दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में 16 जनवरी को चादर की साफ-सफाई की गुणवत्ता की जांच के लिए औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान यात्रियों से चादर की साफ-सफाई और गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया गया. ​जिस पर या​त्रियों ने उन्हें फीडबैक दिए.

जिस ट्रेन में औचक निरीक्षण चल रहा था, उसी ट्रेन के ए1 कोच में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी सफर कर रहे थे तो निरीक्षणकर्ताओं ने उनसे भी ट्रेन में दी जाने वाली चादर और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने फीडबैक देते हुए लिखा कि साफ साफाई समेत अन्य सुविधायें बहुत अच्छी हैं साथ ही बेड रोल की क्वालिटी को भी टीएस सिंह देव ने अच्छा बताया.