नितिन नामदेव, रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा बनाई जा रही रणनीतियों के बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा करते हुए कहा कि अगर आज चुनाव होता है तो भारतीय जनता पार्टी प्रचंड मतों से चुनाव जीतेगी.

नारायण चंदेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी लोग इलेक्शन मोड पर हैं. जमीनी स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, संगठन को सक्रिय कैसे बनाएं इस पर चर्चा लगातार हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अलग मिट्टी से बने हुए हैं, हमेशा चार्ज रहते हैं. हम पूरी तरीके से चुनाव के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर नारायण चंदेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति को बिगाड़ रहे हैं. ताबड़तोड़ घोषणा कर रहे हैं, बजट है नहीं. पूरा कहां से करेंगे? इसके साथ उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस पर कुछ कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी.

धर्मांतरण के विषय पर नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है. सुनियोजित ढंग से धर्मांतरण किया जा रहा है. किसी भी प्रदेश के लिए ठीक नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक